एडवोकेट ठाकुर ने की बैठक, कहा पंजाब में बेरोजगारी खत्म करनी है तो करें यह काम
punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 12:54 PM (IST)

गुरदासपुर (सर्बजीत): ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मैंबर तथा पूर्व इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पठानकोट के चेयरमैन एडवोकेट चौधरी राजबीर सिंह ठाकुर ने स्थानीय कांग्रेस भवन परिसर में बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पंजाब में तकरीबन 5 हजार शराब, वाइन और बीयर की दुकानें है जिसे निजी क्षेत्र में नीलाम किया जाता है और इसका राजस्व सरकार तक ठीक से नहीं पहुंचता है। इसलिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सलाह दी है कि अगर वह पंजाब में बेरोजगारी करना चाहते हैं तो आंध्र प्रदेश और दिल्ली की तर्ज पर सभी शराब के ठेके सरकारी किए जाएं।
उन्होंने कहा कि इससे राजस्व में भारी वृद्धि होगी और पंजाब के बेरोजगार युवाओं को इन ठेकों पर सरकारी तौर पर नियुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि यह प्रक्रिया चुनाव के दौरान होने की संभावना है। पंजाब के मुख्यमंत्री को वित्त मंत्री को एक प्रस्ताव पारित करने की अनुमति देनी चाहिए कि पंजाब के सभी ठेके को सरकारी दिया जाएगा और उनमें काम करने वाले हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह सबसे अच्छा तरीका है। राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ बेरोजगारी खत्म करने में पहल है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here