सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा देखकर भावुक हुए अफसाना खान और साज, Video आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 12:43 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी गायिका अफसाना खान और उसके पति साज ने सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप के साथ मूसा गांव में शिरकत की।
इस दौरान अफसाना खान और साज ने सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा को भी देखा, जिसे देखने के बाद भावुक हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि अफसाना खान सिद्धू की प्रतिमा को स्पर्श कर काफी हैरान हुई । बता दें कि सिद्धू के बु्त को 19 मार्च को उसकी पहली बरसी के मौके पर लोगों के सामने लाया गया था लोग सिद्धू का बुत्त देखकर काफी भावुक हो रहे है।