Ludhiana: कार पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में हिंसक झड़प, CCTV आई सामने
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:23 PM (IST)
लुधियाना : जिले में पड़ोसियों में हिंसक झड़प होने की खबर सामने आई है। मामला शिवपुरी इलाके का है, जहां देर रात कार पार्किंग को लेकर 2 पड़ोसियों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि स्कूटी अंदर करते समय पड़ोसियों ने उन पर हमला किया और घर का दरवाजा भी तोड़ दिया। घायल राकेश को सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पार्किंग को लेकर पुराना विवाद है और मारपीट की शुरुआत सामने वाले पक्ष ने की है। मामले से जुड़े सीसीटीवी और वीडियो सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतें मिली हैं और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

