शादी के 4 साल बाद Neha Kakkar ने दी Good News, बधाईयों का लगा तांता
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 12:21 PM (IST)
पंजाब डेस्कः मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने नया घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें दोनों ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं।
ग्रह प्रवेश की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ अपने परिवार के साथ जश्न मनाती नजर आ रही हैं। साथ ही उनके घर की झलक भी देखने को मिल रही है।
एक तस्वीर में नेहा कक्कड़ अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी सास और पति के साथ नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह को नए घर के लिए बधाई भी दी है।जैसे ही नेहा कक्कड़ ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, साथ ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।