Jalandhar के बाद अब इस जिले के मेडिकल स्टोर पर पुलिस की दबिश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 05:34 PM (IST)

मोगा : पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पंजाब पुलिस ने बड़े कदम उठाए है। पंजाब पुलिस द्वारा कई जगहाओं पर छापेमारी की जा रही है। इसी के चलते मोगा पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ मिलकर जिले के एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया है।

जानकारी के मुताबिक गांव बुटर के एक मेडिकल स्टोर में जिला पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर रवि गुप्ता रूलर एरिया के साथ मिलकर दबिश दी है। जांच में पुलिस ने मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है। इन दवाइयां का दुकान मालिक कोई भी रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने छापामारी दौरान मेडिकल स्टोर से 150 कैप्सूल प्रेगाबलीन 300 मिली ग्राम बरामद किए है। जिसके बाद पुलिस ने दुकान को सील करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News