आप्रेशन लोटस के बाद पंजाब के सभी विधायक दिल्ली तलब
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 11:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में आप्रेशन लोटस के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली मुख्यमंत्री व आप प्रमुख अरविंद्र केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है। राज्य के सभी विधायकों को दिल्ली की काल दी गई है, जिसके तहत सभी विधायक दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गए हैं।
बता दें कि एक तरफ जहां राज्य में आप्रेशन लोटस चल रहा है, जिसके तहत बताया जा रहा है कई आप विधायकों को भाजपा द्वारा करोड़ों रुपए के आफर दिए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा पंजाब में सरकार गिराने की तैयारी में है, इन सभी आरोपों के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है।