पठानमाजरा के फरार होने के बाद AAP के सामने नई चुनौती, जल्द चुनना होगा नया हलका इंचार्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 08:54 PM (IST)

पटियाला (राजेश पंजौला): हलका सनौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने पार्टी से बगावत कर दी है। इसके बाद पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी से उनकी सीधी लड़ाई शुरू हो गई है। पंजाब सरकार ने विधायक पठानमाजरा पर मुकद्दमे दर्ज कर दिए हैं। इसके बाद वे फरार होकर फिलहाल भूमिगत हैं। पंजाब पुलिस की कई टीमें उन्हें तलाशने में जुटी हुई हैं।

हलका सनौर में राजनीतिक खालीपन पैदा हो गया है। सनौर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है। कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और अन्य दलों के नेता लगातार बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी हलका सनौर से गायब है। इसका सीधा नुकसान पार्टी को हो रहा है। ऐसे में पार्टी को जल्द ही किसी न किसी नेता को हलका इंचार्ज नियुक्त करना होगा क्योंकि विधानसभा चुनावों में भी केवल डेढ़ साल का समय बाकी है।

वर्तमान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव और पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाणा, लोकसभा हलका इंचार्ज और पंजाब एग्रो फूड ग्रेन चेयरमैन बलजिन्द्र सिंह ढिल्लों, लोकसभा हलका पटियाला के पूर्व इंचार्ज और कन्वेयर के सीनियर वाइस चेयरमैन इंदरजीत सिंह संधू तथा नगर कौंसिल सनौर के प्रधान प्रदीप जोसन हलका सनौर में सक्रिय हैं। जैसे ही हरमीत सिंह पठानमाजरा ने बगावत की, उसके तुरंत बाद इंद्रजीत संधू, बलजिन्द्र ढिल्लों और प्रदीप जोसन ने हलके में अपनी गतिविधियां तेज कर दीं। रणजोध हडाणा अमरीका गए हुए थे, लेकिन बाढ़ की सूचना मिलते ही लौट आए। ऐसे में ये चारों नेता अब हलका सनौर के दावेदार हैं क्योंकि सभी का संबंध इसी हलके से है और रणजोध हडाणा व बलजिंदर ढिल्लों सनौर से पार्टी टिकट के मजबूत दावेदार भी रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News