बेअदबी मामले में सिद्धू के बाद अब बाजवा ने उठाए सवाल, AG पर लगाए बड़े आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 01:06 PM (IST)

गुरदासपुर(हरमन): नवजोत सिद्धू बाद अब राज्यसभा मैंबर व कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बेअदबी मामले में अदालत की तरफ से दिए गए फैसले के कारण पंजाब सरकार की हुई किरकिरी के संबंध में कहा कि विभिन्न रिपोर्टों द्वारा यह बात सामने आई है कि मुख्यमंत्री ने 4 फरवरी को एडवोकेट जनरल को संवेदनशील मामलों में निजी तौर पर अदालत में पेश होने के लिए कहा था।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री से कहा कि पंजाब सरकार को पंजाब की नुमाइंदगी के लिए दिल्ली से वकीलों की नियुक्ति नहीं करनी चाहिए क्योंकि एडवोकेट जनरल का कार्यालय होने के बावजूद एडवोकेट जनरल ने बार-बार बाहर के वकीलों को पैसे देकर काम करवाया। उन्होंने कहा कि सिख कौम से संबंधित संवेदनशील मुद्दों में एडवोकेट जनरल का फर्ज था कि वह हाईकोर्ट में पेश होते और लोगों के हितों की रक्षा करते। पंजाब में एडवोकेट जनरल का कार्यालय होने के बावजूद दिल्ली के वकीलों पर पंजाब का खजाना क्यों लुटाया गया?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News