नवीनीकरण के बाद जलियांवाला बाग में बढ़ी दर्शकों की संख्या, जानें हर महीने कितना हो रहा फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 04:45 PM (IST)

अमृतसरः 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी वाले दिन जलियांवाला बाग में हुई भारी गोलीबारी दौरान बड़ी संख्या में भारतीय शहीद हो गए थे। 13 अप्रैल 1919 को घटे जलियांवाला बाग शौर्यगाथा की आज 103वीं बरसी मनाई जा रही है। जलियांवाला बाग को राष्ट्रीय स्मारक ऐलाने जाने के बाद यह पहली बार हुआ कि बाग में आने वाले दर्शकों की संख्या में विस्तार देखने को मिला। इतना ही नहीं शहीदी कुएं में लोगों की तरफ से चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे में भी इस बार 800 गुणा विस्तार हुआ है।

यह भी पढ़ें : मान सरकार ने मानी केंद्र की ये शर्त, RDF को लेकर लिया बड़ा फैसला

बता दें कि देश की आज़ादी के बाद इस बाग़ को शहीदी स्मारक खुले आम गया है। 1960 से इस के रख -रखा का काम शुरू कर दिया गया था। कुछ काम वीं वर्हेगंढ मौके किये गए। इस के बाद 1994 में वीं वर्हेगंढ पर इस को सही ढंग के साथ संभाला गया। 2019 में शताबदी के मौके पर 20 करोड़ की लागत के साथ इस का नवीनीकरन किया गया था।

यह भी पढ़ें : नशे से उजड़ा एक और परिवार, ओवरडोज के चलते मां-बाप के इकलौते पुत्र की मौत

जलियांवाला बाग के प्रबंधकों अनुसार नवीनीकरण से पहले रोजाना 20 से 25 हजार के करीब सैलानी बाग में आते थे। वर्तमान के दिनों में यह संख्या अब 90 हजार तक पहुंच रही है। बाग के प्रबंधकों अनुसार पहले बाग के कुएं में से एक महीने में 105 रुपए चढ़ते थे। वर्चुअल उद्घाटन के बाद, नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक कुएं से 4 लाख रुपए निकाले गए हैं। यानि हर महीने लगभग 80,000 रुपए की रकम बरामद हो रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News