पंजाब से सनसनीखेज खबर, अग्निवीर की ट्रेनिंग देने वाला फौजी 6 दिन से लापता, पुलिस में नहीं हो रही सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 10:10 AM (IST)

गोराया (मुनीश): अग्निवीर को ट्रेनिंग देने वाला नागपुर में तैनात गोराया के गांव विरका के रहने वाले फौजी शैलेश 6 दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं, जिसके कारण जहां परिवार परेशान है, वहीं परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि न तो जी.आर.पी. पुलिस और न ही पंजाब पुलिस उनकी कोई सुनवाई कर रही है। दरअसल शैलेश, जो नागपुर में आर्मी में नायक के पोस्ट पर तैनात हैं, इसी मार्च महीने में छुट्टी पर घर आया था, जिसकी अगले साल रिटायरमैंट हैं, जो 14 अप्रैल को फगवाड़ा स्टेशन पर अपनी ड्यूटी के लिए रवाना होने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था। उनकी पत्नी सीमा और भाई ने बताया कि सुबह 8.30 बजे शैलेश घर से फगवाड़ा के लिए निकले थे, जहां से उन्होंने ट्रेन पकड़ी। डेढ़ घंटे बाद उनकी पत्नी ने शैलेश को फोन किया तो उसका फोन बंद आने लगा।

उन्होंने बताया कि शैलेश ने दिल्ली तक पश्चिम एक्सप्रैस में जनरल डिब्बे में जाना था। इसके बाद दिल्ली से नागपुर के लिए उनकी ट्रेन और थी, जिसमें उनकी रिजर्वेशन हुई थी, लेकिन नागपुर से आर्मी दफ्तर से कॉल आई तो पता चला कि शैलेश अपनी ड्यूटी पर पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद परिवार ने उनकी खोज शुरू की और फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक किया परंतु सभी कैमरे बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में ग्रेनेड धमाके हो रहे हैं, सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन किस तरह से लापरवाही बरत सकता है।

उन्होंने जी.आर.पी. पुलिस की भी शिकायत की, जो उन्हें पंजाब पुलिस की ओर भेज रही है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। आज छह दिन हो गए शैलेश का कुछ भी पता नहीं लग रहा जिसके कारण परिवार काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि नागपुर से कर्नल ने बताया कि जिस ट्रेन में शैलेश की बुकिंग दिल्ली से हुई थी, वह सीट खाली ही आई है, जो उन्होंने रेलवे से चैक करवाया है। परिवार ने मांग करते हुए कहा कि अगर आर्मी के जवान की मीसिंग को लेकर ही जीआरपी और पंजाब पुलिस गंभीर नहीं है, तो आम लोगों के प्रति कितनी गंभीर होगी। उन्होंने सरकार और प्रशासन से शैलेश की खोज की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News