पंजाब केसरी की खबर पर लगी मोहर, कृषि अध्यादेश पर गठबंधन तोड़ने की तैयारी में अकाली दल

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 02:14 PM (IST)

 

जालंधर(विशेष): हरसिमरत कौर बादल द्वारा केंद्रीय मंत्रालय छोड़े जाने की खबर पंजाब केसरी ने 13  सितंबर को प्रकाशित  कर दी थी। पंजाब केसरी  ने सूत्रों के हवाले के साथ लिखा था कि खेती आर्डीनैंस के मामले पर अकाली दल भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने की तैयारी कर रहा है और इस कड़ी में सबसे पहले हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा हो सकता है।

दरअसल अकाली दल की कोर कमेटी की मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी पंजाब केसरी  को मिल गई थी। इस मीटिंग में ही अकाली दल की तरफ से इस मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड के बदलने की रणनीति तय हुई थी। यह खबर पंजाब केसरी  के सहयोगी अखबार जग बाणी  में भी प्रकाशित हुई  थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News