Students के लिए खुशखबरी, अब पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी AI

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू करने बड़ा फैसला लिया है। इस योजना के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को AI एथिक्स, कोडिंग, रोबोटिक्स, डेटा साक्षरता और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) जैसे आधुनिक विषयों से जोड़ा जाएगा।

इसके लिए किताबें, डिजिटल टूल्स, प्रोजेक्ट-आधारित सीखने की सामग्री अंग्रेजी और पंजाबी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार ने शिक्षकों के लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम भी शुरू करने की योजना बनाई है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की वर्कशॉप्स होंगी। ट्रेनिंग पूरी करने वाले शिक्षकों को प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेशन) भी दिया जाएगा। शुरुआत में यह योजना कुछ चुनिंदा स्कूलों से लागू होगी, जहां लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाएगा। यह कार्यक्रम 3 साल तक चलेगा और धीरे-धीरे सभी सरकारी स्कूलों तक पहुंचेगा।

ग्रामीण इलाकों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल छात्रों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करेगी। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को, जहां संसाधन कम हैं, AI शिक्षा का सीधा और सकारात्मक प्रभाव मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News