"पंजाब" में सेना का जहाज क्रैश, धमाके की आवाज से घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:21 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पाकिस्तान के पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां हवाई सेना का जहाज क्रेश हो गया, जो खेतों में जा गिरा।  बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सरकारी अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का प्रशिक्षण विमान मिराज V. ROSE  मंगलवार को लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में वेहारी जिले के उपनगरीय क्षेत्र रत्ता टिब्बा के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अधिकारी ने बताया, "विमान ने वेहारी शहर के पास थिंगी हवाई अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यह एक तेल डिपो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

हालांकि, दुर्घटना में न तो कोई हताहत हुआ और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा।" प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद मैदान में धुएं का गुबार छा गया और फिर बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्रों अनुसार दोनों पायलटों को मामूली चोट आईं और उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News