एयरफोर्स के वारंट अधिकारी ने Military अस्पताल में लगाया फंदा ,TB की बीमारी से था परेशान

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:16 PM (IST)

जालंधर(महेश): हरियाणा के रहने वाले एयरफोर्स के वारंट अधिकारी सुखवीर सिंह (51) ने मिल्ट्री अस्पताल जालंधर कैंट में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह आदमपुर में स्थित एयरफोर्स के र्क्वाटर में रहते थे। वह काफी समय से टी. बी. की बीमारी से पीड़ित थे और 5 मार्च से मिल्ट्री अस्पताल में उपचाराधीन थे।

ए.सी. पी. कैंट मेजर सिंह ने बताया कि वारंट अधिकारी के खुदकुशी करने संबंधी सूचना मिलते ही थाना कैंट के एस. एच. ओ. रामपाल के नेतृत्व में ए. एस. आई. जगीर सिंह मौके पर पहुंचे । उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह अस्पताल के स्टाफ ने देखा तो सुखवीर सिंह की लाश सीढ़ियों पर फंदे से लटक रही थी। ए. सी. पी. ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक टी. बी. की बीमारी से काफी परेशान था। इस परेशानी में उसने अस्पताल में कपड़े से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। उसकी पत्नी राज रानी के बयानों पर थाना कैंट की पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News