पंजाब के इस जिले में मिला एयरक्राफ्ट बुलेट, फैली सनसनी
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 09:23 AM (IST)

पठानकोट/भोआ(शारदा, अरुण): तारागढ़ एरिया में पड़ते गांव गज्जू में एयरक्राफ्ट बुलेट मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ओल्ड तारागढ़ के रहने वाले मदन गोपाल की सूचना पर तारागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
आशंका जताई जा रही है कि इंडो-पाक वार 1971 में यह एयरक्राफ्ट बुलेट इस्तेमाल के दौरान यहां गिरा होगा। फिलहाल पुलिस ने एयरक्राफ्ट बुलेट कब्जे में लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों के ध्यान में लाकर आर्मी को सूचित किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले तारागढ़ एरिया में आई लव यू लिखा पाकिस्तानी गुब्बारा भी मिला था।