पंजाब के इस जिले में नहीं होगी ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:21 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (बिपन): भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों पर कार्रवाई की गई है। इसे सफलता से पूरा किया गया है। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में चैकिंग की गई। इस दौरान फतेहगढ़ साहिब के एसपी राकेश यादव द्वारा आम जनता को अफवाहों से बचने की अपील की है।
चेकिंग के दौरान फतेहगढ़ साहिब के एस.पी. राकेश यादव ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में सफल कार्रवाई की है। इस संबंध में सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है पर जागरूक रहने की जरूरत है। अगर पाकिस्तान कोई गलत हरकत करे तो हमें तैयार रहना चाहिए।
प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जनता से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। एस.पी. राकेश यादव ने कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल नहीं है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here