बठिंडा-Delhi हवाई सेवा को झटका, एयरलाइन ने रोकीं उड़ानें
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मालवा क्षेत्र की राजधानी दिल्ली से हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा धक्का लगा है। बठिंडा सिविल एयरपोर्ट से संचालित 2 एयरलाइनों में से एक ने अपनी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी हैं, जबकि दूसरी कंपनी ने उड़ान के दिनों में कटौती की है।
बठिंडा एयरपोर्ट, जो विर्क कलां गांव में स्थित है, वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। कोविड-19 महामारी के दौरान कुछ समय के लिए संचालन रुका रहा, पर बाद में इसे 2 रूटों-फ्लाई बिग (बठिंडा–हिंडन) और अलायंस एयर (बठिंडा–दिल्ली) से दोबारा जोड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक, फ्लाई बिग एयरलाइन ने 27 सितंबर से अपनी उड़ानें पूरी तरह बंद कर दी हैं। यह सेवा सितंबर 2023 में शुरू हुई थी, लेकिन हर उड़ान में औसतन केवल 4 से 6 यात्री ही सफर कर रहे थे।
अब अलायंस एयर ने भी 19 सितंबर से अपनी उड़ानें घटा दी है। पहले जहां यह एयरलाइन सप्ताह में सभी दिन उड़ानें संचालित करती थी, अब इनकी संख्या आधी रह गई है। फ्लाई बिग के मैनेजर मदन मोहन ने बताया कि उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित की गई हैं और नवंबर में सेवाएं फिर शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि कंपनी के कुछ विमान वर्तमान में मुरम्मत के अधीन हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here