अजनाला में बेअदबी के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार : प्रो. सरचंद सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 03:36 PM (IST)

अमृतसर: भाजपा के सिख नेता व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार प्रो सरचंद सिंह ख्याला ने कहा कि पंजाब सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। अजनाला की हिंसक घटना ने जहां पंजाब सरकार के कामकाज पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, वहीं इस घटना के दौरान की एक तस्वीर सामने आई है जिसने सिखों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। जारी की गई तस्वीर में साफ दिख रहा है कि पालकी साहिब वाली गाड़ी को निशाना बनाया गया है। इस गाड़ी पर खालसा व्हीर लिखा साफ पढ़ा जा सकता है और गाड़ी का टूटा शीशा साफ देखा जा सकता है। चूंकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब इसमें विराजमान हैं, इसलिए यह श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान है।

प्रो सरचंद सिंह ने कहा कि सिख पंजाब सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि वे बताएं कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की इस बेअदबी के लिए पंजाब सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार क्यों नहीं है, ऐसे हालात पैदा करने में जिसने भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों द्वारा उक्त तथ्यों को छिपाने पर भी सवाल उठाया है और कहा कि जैसा कि पंजाब सरकार और प्रदर्शनकारियों ने उक्त तथ्यों को छिपाने की कोशिश की, क्या यह पंजाब में भय का माहौल बनाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त साजिश का हिस्सा नहीं है? उन्होंने कहा कि राज्य लगातार अराजकता की ओर बढ़ रहा है और फिर से काले दिनों की आहट सुनाई दे रही है।

भाजपा नेता प्रो. सरचंद सिंह ने कहा है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अनादर के कारण ही शिरोमणि अकाली दल ने पंजाबियों का भरोसा खो दिया है। अब आम आदमी पार्टी की सरकार बेअदबी में हिस्सेदारी के लिए उसे भी माफ नहीं किया जाएगा। पंजाब सरकार जिस तरह अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल रही है, उसे जागरूक सिख समुदाय और पंजाबी पूरी तरह समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब का हर निवासी पंजाब में अमन-चैन चाहता है। जिन इलाकों में पंजाब पिछड़ा है, वहां पंजाब को आगे आना चाहिए। पंजाब नशे से मुक्ति चाहता है। पंजाब सरकार के पास पंजाब की समस्याओं को दूर करने के लिए कोई विजन नहीं है। पंजाब में असामाजिक तत्व सिर उठा रहे हैं। सरकार इनसे निपटने के बजाय इन्हें प्रोत्साहित करने की भूमिका निभा रही है जो पंजाब के सीमावर्ती राज्य होने के हित में नहीं है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब के मौजूदा हालात के लिए सीधे तौर पर पंजाब सरकार जिम्मेदार है। अजनाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के लिए राज्य सरकार भी जिम्मेदार है और पंजाब की जनता सरकार को अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागने देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से केजरीवाल सरकार घेर चुका है, उससे साबित होता है कि केजरीवाल, सरकार चलाने के काबिल नहीं है। भाजपा ही देश, पंजाब और भारतीय समाज का नेतृत्व करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और पंजाब के तीन आप विधायकों का जेल जाना बताता है कि आम आदमी पार्टी अब भ्रष्टाचार में डूब चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News