Jalandhar : निहंग सिंहों का SSP आफिस के बाहर भारी हंगामा, लगाया धरना, जानें मामला

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:39 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में एस.एस.पी. देहाती के दफ्तर के बाहर हंगामा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एस.एस.पी. देहाती हरविंद्र सिंह विर्क से मिलने के लिए उनके दफ्तर में आज कुछ निहंग सिंह घोड़ों पर सवार होकर उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया और पुलिस प्रशासन ने उन्हें एस.एस.पी. दफ्तर के बाहर ही रोक लिया गया। जिससे गुस्से में आए निहंग सिंहों द्वारा खूब हंगामा किया गया।
 
निहंग सिंहों का कहना है कि वह अपने जत्थेदार बाबा हरि सिंह के साथ मिलकर एस.एस.पी. आफिस आए थे, जहां उन्होंने अपने गांव के सरपंच के खिलाफ शिकायत देनी थी, लेकिन उन्हें एस.एस.पी. देहाती से मिलने नहीं दिया गया। उक्त सरपंच के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इसलिए यहां पर खूब हंगामा हुआ। निहंग सिंहों ने आरोप लगाए कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश में उन पर एफ.आई.आर. दर्ज है। जिस संबंधी बातचीत के लिए वे आज यहां आए थे, लेकिन उन्हें आफिस के अंदर ही नहीं जाने दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News