अकाली दल और भाजपा को डेरा सच्चा सौदा से समर्थन मिलने पर बोले चन्नी

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 03:47 PM (IST)

जालंधर (धवन): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा से मालवा क्षेत्र में अकाली दल और भाजपा की तरफ से समर्थन लेने के साथ उनकी आपसी सांझ जनतक हो गई है और बेअदबी के लिए जिम्मेदार इन दोनों सहयोगियों को पंजाब के लोग सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने भगवान शिव मंदिर में जलाभिषेक करने और उसके बाद गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब नत्मस्तक होने के बाद ट्वीट करते कहा कि वह शुरू से ही कह रहे थे कि अकाली और भाजपा आपस में मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ने ही मालवा में डेरा सच्चा सौदा से समर्थन लिया है।

यह भी पढ़ें : 15 वर्ष के मुकाबले कम वोटिंग होने से चक्रव्यूह में फंसे सियासी पंडित

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि भगवंत मान और ‘आप’ के कुछ उम्मीदवारों ने भी मालवा क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा से समर्थन लिया है। भगवंत मान ने धुरी विधानसभा हलके में डेरे की मदद ली है। इन पार्टियों में पाई जा रही निराशा और उन्हें मिल रही रिपोर्टों से पता लगता है कि कांग्रेस बहुमत के साथ पंजाब में फिर अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस दो तिहाई बहुमत भी हासिल कर सकती है क्योंकि राज्य के लोगों ने कभी भी अधूरा फतवा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो वह अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा कर जनता को राहत देंगे और पंजाब को आर्थिक खुशहाली की तरफ ले जाने की कोशिश करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News