महिलाओं के लिए हेलमेट लाजिमी करने का अकाली दल ने किया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 08:23 PM (IST)

अमृतसर(सुमित): चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से महिलाओं के लिए हेलमेट अनिवार्य करने के फैसले का अकाली दल ने विरोध किया है। 

अकाली दल महिला विंग की प्रधान बीबी जगीर कौर ने कहा कि इसके खिलाफ वह शिरोमणि अकाली दल समिति के प्रधान ज्ञानी गुरबचन सिंह के आगे इस मामले को उठाएंगे। इसके बाद वह राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर से मुलाकात कर इस फैसले का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन ने सिख महिलाओं पर यह फैसला जबरन थोपा है। जबकि उनके लिए हेलमेट पहनने की मनाही है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि प्रशासन यह फैसला वापस लें अन्यथा जरूर पडऩे पर इसके खिलाफ विरोध करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News