नशे में विफल रहने पर शिअद ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 07:05 PM (IST)

चंडीगढ़: एक टेलीविजन साक्षात्कार में पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के प्रदेश नशा कारोबार पर काबू पाने में विफलता संबंधी कथित बयान की शिरोमणि अकाली दल (शिअद)ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के इस्तीफे की मांग की। शिअद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने यहां जारी बयान में कहा कि राणा गुरजीत सिंह का बयान कांग्रेस सरकार की विफलता का प्रमाण है। 

डा. चीमा ने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, जो मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं, का सार्वजनिक रूप से नशे और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गुस्से और असहायपन का इजहार करना, गंभीर बात है। डा. चीमा के अनुसार राणा की यह शिकायत कि सरकार में वरिष्ठ नेताओं की भी कोई सुनने वाला नहीं है, से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी की क्या स्थिति होगी। 

डा. चीमा के अनुसार संभवत: यह पहली बार हुआ है कि सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता ने टी.वी. साक्षात्कार में ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं जिनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गृह विभाग कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पास ही है। उन्हें इस्तीफा देकर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच करवाई जानी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News