पंजाब वासियों के लिए खतरे की घंटी, जारी हुआ अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 01:07 PM (IST)
पटियाला : पटियाला में अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, डेंगू बुखार लगातार बढ़ रहा है। एक ही दिन में 6 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। नए मामले सामने आने के बाद डेंगू के कुल मामलों की संख्या 26 हो गई है। इसमें 12 मामले शहरी और 14 मामले गांवों के हैं। इसे संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। विभाग ने शुक्रवार को 39,530 घरों में जल स्रोतों की जांच की। इस बीच 671 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिलने पर उन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया। साथ ही मकान मालिकों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए। जिला एंटोमोलॉजिस्ट डॉ. सुमित सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में मच्छरों के लार्वा की संख्या बढ़ रही है और डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है।
स्वाइन फ्लू के 2, डेंगू के 9 मरीजों की पुष्टि
लुधियाना जिले में डेंगू के साथ-साथ स्वाइन फ्लू के मरीज भी बढ़ रहे हैं। स्वाइन फ्लू के 2 नए मरीज मिले हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 21 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही सभी प्रमुख अस्पतालों में फ्लू वार्ड और डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही डेंगू के 9 नए मरीज भी मिले हैं, जिनमें से 3 लुधियाना जिले के हैं, जबकि एक मरीज दूसरे जिले का है और 5 मरीज दूसरे राज्यों के हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here