पंजाब वासियों के लिए बजी खतरे की घंटी, लगातार बढ़ रहा इस बीमारी का कहर

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:38 PM (IST)

पटियाला/सनौर (मनदीप जोसन): शाही शहर पटियाला के अंदर डेंगू का डंक जारी है और अब वर्तमान स्थिति में मामलों की संख्या बढ़कर 449 पर पहुंच चुकी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लारवा नष्ट करने के लिए डटी हुई हैं। इसके बावजूद भी संख्या में वृद्धि लगातार जारी है। अब तक जिले में 13 मामले डेंगू पॉजीटिव और आने से कुल डेंगू पॉजीटिव मामलों की संख्या 449 हो गई है, जबकि पिछले साल इसी समय दौरान यह संख्या लगभग 180 थी।

डेंगू के मामलों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण कहीं न कहीं लोगों में भय का माहौल है और अब अर्बन एस्टेट जैसा पॉश क्षेत्र भी डेंगू की चपेट में आ गया है। स्थानीय निवासियों हरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह और जसकीरत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इलाके में डेंगू के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से फॉगिंग और समय पर कचरे के निपटारे को सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की ताकि स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि इस मौसम में अनुकूल वातावरण मिलने के कारण डेंगू के मामलों के बढ़ने का डर है।

डेंगू के मामलों में यह वृद्धि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का कारण बन गई है। जानकारी अनुसार अधिकांश मामले शहर से बाहर कॉलोनियों से आ रहे हैं। डेंगू का प्रकोप उन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है जहां नगर कौंसिल, निगम या कमेटी की सीमाओं से बाहर का इलाका है। इन इलाकों का कहना है कि उनके इलाके में नियमित फॉगिंग और कचरा इकट्ठा करने की कमी है, जिस कारण बढ़ती मच्छरों की पैदाइश पर नियंत्रण न होने से यह बीमारी तेजी से फैल रही है। देखा जाए तो लोगों की जागरूकता के साथ ही इन मामलों पर लगाम लगाई जा सकती है।

आस-पास सफाई का रखा जाए खास ध्यान : डॉ. सुमित सिंह

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित सिंह ने बताया कि आस-पास की साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर जांच करना सुनिश्चित किया जाए जो सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त की जाती है। यदि तेज बुखार के साथ सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, पीठ में अकड़न, गर्दन में अकड़न, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द और शरीर पर लाल धब्बे हो जाएं तो डेंगू का टेस्ट कराना जरूरी है। यह सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त किया जाता है। इस मौसम दौरान दवा सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए। बुखार होने की स्थिति में केवल पैरासिटामोल की गोली ही लेनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि पटियाला के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए जरूरी प्रबंध किए गए हैं। आवश्यक दवाइयां और टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं और विभाग की टीमें मेहनत से काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिले के 11 सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए 120 बेड रखे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के अपने जिले में डेंगू के मामले बढ़ना चिंताजनक : हरदियाल कंबोज

इस मौके पंजाब कांग्रेस के महा सचिव और पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कंबोज ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के अपने जिले में डेंगू के मामले बढ़ना चिंताजनक है। इससे पता चलता है कि सरकार स्वास्थ्य पक्ष से कितनी अच्छी सेवाएं लोगों को दे रही है। उन्होंने लोगों को साफ-सुथरे वातावरण को सुनिश्चित करने की सलाह दी। कंबोज ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को भी सख्ती से निगरानी करने और डेंगू रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जानी चाहिए और लोगों को उचित सुविधा प्रदान करनी चाहिए।

सरकार के स्वास्थ्य पक्ष के दावे हुए हवा हवाई : सुरजीत रखड़ा

इस मौके पूर्व मंत्री पंजाब सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि डेंगू के मामले फैलने से पता चलता है कि सरकार के स्वास्थ्य पक्ष किए जाने वाले दावे कितने हवाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे वादे और बयान लोगों को धोखा दे रहे हैं, लेकिन हकीकत में स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने बताया कि हाल ही में जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, डेंगू और अन्य बीमारियों की रोकथाम के प्रबंध प्रमाणिकता से बहुत दूर हैं। रखड़ा ने सख्त अपील की कि सरकार को तुरंत ग्राउंड लेवल पर जाकर लोगों की मदद करनी चाहिए और डेंगू के मामलों पर लगाम लगानी चाहिए। रखड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash