Alert! Scam से बचना है तो भूलकर भी न दें Original Aadhar Card, करें ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 05:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही जरूरी Document हैं। चाहे आपको Bank अकाउंट खुलवाना हो, Sim Card खरीदना हो या Train या Flight की टिकट बुक करना हो, सभी तरफ आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी हैं।

वहीं आपको बता दें कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) से स्कैम होने के काफी मामले सामने आ रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि होटल में Room Booking के लिए ओरिजनल  Aadhaar Card देना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। हर जगह पर Aadhaar Card का इस्तेमाल होने के कारण लोग बिना कुछ सोचें किसी को भी अपना आधार कार्ड थमा देते हैं, जिसके बाद उनके साथ स्कैम हो जाता है। आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता हैं। अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) किसी को भी देने से पहले सावधान हो जाएं।

आधार कार्ड से होने वाले Fraud से बचने के लिए आप मास्क्ड आधार कार्ड  (Masked Aadhaar Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके आधार कार्ड का डुप्लीकेट होता है। मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) में आपके आधार कार्ड का नंबर हाइड हो जाता है। इसमें शुरूआत के 8 अंक धुंधले यानी कि ब्लर कर दिए जाते हैं। सिर्फ आखिर की 4 अंक ही दिखाई देते हैं। Masked Aadhaar Card इस्तेमाल करने से आप स्कैम से बच सकते हैं। 

कैसे डाउनलोड करें Masked Aadhaar Card

मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड की साइट पर विजिट करें। UIDAI की आधिकारिकी वेबसाइट https://uidai.gov.in पर माय आधार सेक्शन पर जाकर Download Aadhaar पर विकल्प पर Click करें। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें। OTP वैरिफिकेशन के लिए आपको Masked Aadhaar Card डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। जिसके बाद उसे डाउनलोड कर सकेंगे। Masked Aadhaar Card  का इस्तेमाल ट्रेन की यात्रा करते समय, एयरपोर्ट, होटल में कमरा बुक करने के लिए किया जा सकता हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News