DC ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रबंधों का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 05:09 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 15 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबंधों का जायजा लेते हुए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से मीटिंग की और हिदायत की कि सभी जरूरी प्रबंध 10 अगस्त तक किए जाएं। 

उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल होगी। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 15 अगस्त को फिरोजपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे और इससे पहले हुसैनीवाला स्थित शहीदों के स्मारकों पर जाकर फूलमालाएं अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों आदि को सम्मानित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News