Alert पर पंजाब पुलिस, सभी Interstate Routes किए सील, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 09:25 AM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ : पंजाब में प्रविष्ट होने वाले सभी अंतर्राज्यीय मार्गों को गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है और एंटी सैबोटाइज टीमों ने आज दिन भर तलाशी अभियान चलाया। पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव द्वारा दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुए कानून-व्यवस्था की समूची मशीनरी तलाशी अभियान में जुटी रही और इसमें पंजाब पुलिस ने डॉग स्क्वैड की भी मदद ली।

डी.जी.पी. यादव ने सभी पुलिस कमिश्ररों तथा एस.एस.पीज. को निर्देश दिए हैं कि अगले 10 दिनों तक राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ देश विरोधी तत्वों, आतंकियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पाकिस्तान से लगती समूची सीमा के निकट भी पूरी चौकसी बढ़ाई जाए और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कर्मियों की गिनती बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर से पंजाब में आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

गणतंत्र दिवस के दिनों में पूरे राज्य भर को सील कर दिया जाता है ताकि विदेशी ताकतें गड़बड़ न करवा सकें। पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में पाकिस्तान से सटी सीमा के निकट सैकेंड लाइन आफ डिफैंस को मजबूत बना दिया है।

पंजाब के स्पैशल डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला को अगले कुछ दिनों तक कानून-व्यवस्था पर नजर रखने की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह भी कहा गया है कि वह गणतंत्र दिवस से पूर्व स्वयं कुछ जिलों में जाकर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा ले क्योंकि गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों ने अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना होता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News