बजट बैठक में हंगामा, सभी प्रस्ताव बिना पढ़े पारित
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 08:28 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज, रहेजा, नागपाल): नगर परिषद का वार्षिक बजट हंगामे की भेंट चढ़ गया। हालांकि नगर परिषद में अकाली/भाजपा व शिवलाल डोडा समर्थक पार्षदों के सत्ता वाले बोर्ड ने हंगामे को दरकिनार कर मीटिंग के एजैंडे के लगभग सभी प्रस्ताव बिना पढ़े ही पारित कर दिए। 11 बजे जैसे ही बैठक शुरू हुई तो कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक आहूजा को नगर परिषद परिसर में दिए गए कमरे के बाहर उनकी नेम प्लेट को हटाने की मांग की। कांग्रेसी पार्षदों का कहना था कि जब अशोक आहूजा लगभग एक वर्ष से नगर परिषद के उपाध्यक्ष है ही नहीं तो उन्हें दिए गए कमरे के बाहर उपाध्यक्ष की नेम प्लेट क्यों लगी हुई है, जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिल कलानी ने कहा कि आहूजा को दोबारा उपाध्यक्ष बना दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेसियों ने कहा कि जब उन्हें दोबारा उपाध्यक्ष बना दिया जाए तो बेशक नेम प्लेट लगा लें लेकिन उसूलन अभी नेम प्लेट वहां नहीं लगी रह सकती। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा हुआ जिससे बैठक स्थल टाऊन हाल का नजारा एक तरह से कुरुक्षेत्र के मैदान की तरह हो गया।
नगर परिषद के कर्णधारों व सत्ता दल के पार्षदों पर भी लगाया हंगामा करने का आरोप
इसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने ठेके पर रखे गए सफाई कर्मचारियों की फिजीकल वैरीफिकेशन करवाने की मांग की। उन्होंने आशंका जताई कि नगर परिषद जितने ठेके पर रखे कर्मचारियों की गिनती बताकर उनको तनख्वाह दे रही है उतने हैं नहीं, इसलिए इस आशंका को दूर करने के लिए भर्ती किए गए कर्मचारियों की फिजीकल वैरीफिकेशन करवाई जाए परन्तु नगर परिषद के कर्णधारों व सत्ता दल के पार्षदों ने इस आरोप का कोई संतोषजनक उत्तर देने की बजाय खुद भी हंगामा करना शुरू कर दिया।
कांग्रेसियों ने सत्तारूढ़ दल के इस रवैये पर प्रकट किया रोष
उधर, बैठक खत्म होने के पश्चात कांग्रेसी पार्षदों ने सत्तारूढ़ दल के इस रवैये पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अबोहर की जनता विकास कार्य न होने व स्ट्रीट लाइटों का बिल न भरे जाने के कारण हुए अंधकार के कारण त्रस्त है, जबकि अकाली-भाजपा गठबंधन के नेताओं की लापरवाही के चलते फाजिल्का इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट मस्त है। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में अकाली दल भाजपा गठबंधन के स्थानीय कर्णधार फाजिल्का इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट को कर्ज पर दी गई साढ़े 4 करोड़ रुपए की राशि अबोहर लाने में विफल रहे हैं।
25 करोड़ 27 लाख रुपए का बजट : नगर परिषद अध्यक्ष
नगर परिषद के अध्यक्ष प्रमिल कलानी ने बैठक में हुए हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी प्रस्तावों पर विस्तार से सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए थी। कलानी ने बताया कि नगर परिषद की बजट बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए 25 करोड़ 27 लाख रुपए का बजट पेश किया गया है जिससे विभिन्न विकास कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में रखे गए प्रस्तावों में केन्द्र सरकार के सहयोग से अबोहर में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।