Breaking: कल बंद रहेंगे Schools, जारी हुए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 02:50 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला जालंधर और कपूरथला के स्कूलों में कल यानि कि 16 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि जालंधर में सिर्फ उन स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी रहेगी, जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया है।
पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री जै कृष्ण सिंह रौड़ी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों और कालेजों के छात्रों के लिए 16 अगस्त, 2023 को छुट्टी की घोषणा की है। जबकि कपूरथला और चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
दरअससल, आजादी के पर्व पर शिक्षक संस्थानों के स्टूडेंट्स, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलिंटियर्स स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते है। इसके चलते 16 अगस्त यानि बुधवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है।