बिना लाइसेंस के लोगों को लॉटरी टिकट बेचने के आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 03:45 PM (IST)

बरनाला : एस.एस.पी. संदीप मलिक व डीएसपी तपा रविंदर सिंह रंधावा के सख्त निर्देशानुसार भदौड़ थाने के एसएचओ अनुसार जगदेव सिंह सिद्धू संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को लेकर अपनी पुलिस टीम के साथ तिराहे पर मौजूद थे।

एस.एच.ओ. जगदेव सिंह सिद्धू ने बातचीत में बताया कि मेरे पास एक मुखबिर आया और बताया कि राजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र मेजर सिंह, हरदीप सिंह पुत्र करम सिंह निवासी भदौर और करमजीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी बरनाला ने आपस में गुट बना लिया है। इस समूह के सभी लोगों ने एक सुविचारित योजना के तहत आम भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए एक लॉटरी प्रणाली शुरू की है, जिसमें इस लॉटरी के बारे में एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, जिसमें 149 रुपए के टिकट के बारे में लिखा है, और लोगों को स्वराज ट्रैक्टर 855, एच.एफ.,डीलक्स मोटरसाइकिल, ई बाइक, एसी अन्य इनाम देने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहे हैं।

इनके पास लॉटरी सिस्टम से संबंधित कोई लाइसेंस अनुमोदन आदि नहीं है, इसलिए ये उपरोक्त समूह सरकारी लॉटरी होने के बारे में आम लोगों को धोखा देकर लोगों और सरकार को धोखा दे रहे हैं। आज भी यह तीनों व्यक्ति भोले-भाले लोगों के साथ लॉटरी टिकट काटकर लोगों को ठग रहे थे, यदि इनके यहां छापेमारी की गई तो लॉटरी टिकट वाले तीनों व्यक्तियों को पकड़ा जा सकता है।

भदौड़ पुलिस ने जब छापेमारी की तो मामले में 3 व्यक्ति राजविंदर सिंह, हरदीप सिंह और करमजीत सिंह शामिल थे। मामला संख्या 34 भदौड़ थाना में अपराध 420, 120बी 294ए आई.पी.सी. धारा 05 प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम बैनिंग एक्ट 1978 दायर किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News