शिक्षकों के प्रति अमरेंद्र सरकार का रवैया अमानवीय - चुघ

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 11:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत) : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों के प्रति अमरेंद्र सरकार के रवैये को अमानवीय करार देते हुए ङ्क्षनदा की है। चुघ ने कहा कि इन शिक्षकों को कैप्टन सरकार ने लाठियों के अलावा कुछ नहीं दिया।

बुधवार को रोष प्रदर्शन दौरान मोहाली में एक शिक्षक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली परिस्थितियों के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए चुघ ने खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की मांगों और शिकायतों को जानबूझकर अनदेखा किया है। कैप्टन सरकार के कुप्रबंधन के कारण पंजाब में शिक्षक, किसान, व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं। चुघ ने कहा कि पंजाब को स्कूली शिक्षा के मामले में देश में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने वाले शिक्षकों को अनदेखा करना ङ्क्षनदनीय है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News