अहम खबर: मोहाली के नए मेयर बने स्वास्थ्य मंत्री के भाई 'अमरजीत सिंह जीती सिद्धू'
punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 01:18 PM (IST)

मोहाली: स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के भाई अमरजीत सिंह जीती सिद्धू मोहाली नगर निगम के नए मेयर बन गए हैं। इसके अलावा अमरीक सिंह सोमल को सीनियर डिप्टी मेयर और कुलजीत सिंह बेदी को डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है। बता दें कि मेयर के चयन की कार्रवाई शुरू होने के दौरान विंपक्ष की तरफ से वॉकआउट किया गया था।
पूर्व डिप्टी मेयर मनजीत सिंह सेठी और उनके साथियों ने यह कहते हुए चुनाव प्रक्रिया में से बाहर आने का ऐलान कर दिया था कि जब पंजाब में महिलाओं के लिए सीटे आरक्षित हैं तो सबसे पहले महिलाओं के लिए सीटों का ऐलान होना चाहिए था। उन्होंने कहा था कि यह एक गैरा संवैधानिक चयन है। सीनियर कांग्रेसी नेता और चार बार के काउंसलर रह चुके पूर्व डिप्टी मेयर ऋषभ जैन की नाराज़गी संबंधित जब मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और सुखजिन्दर सिंह रंधावा को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में सीनियारटी कोई मायने नहीं रखती।
उन्होंने कहा कि यह हाई कमांन ने देखना होता है कि किस को कौन सी पोस्ट देनी है। उन्होंने कहा कि हाई कमांन ने उन्हें जो नाम दिए थे, उन्हें यहां लाया गया है। साथ ही ऐलान किया कि ऋषभ जैन को अगले ढाई साल बाद मेयर बनाया जाएगा।इसी तरह दूसरे नाराज़ कांग्रेसी नरपिन्दर सिंह रंगी को अगले अढ़ाई साल बाद सीनियर डिप्टी मेयर बनाया जाएगा।