अमरप्रीत सिंह देयोल बने पंजाब के नए एडवोकेट जनरल
punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 10:40 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने आज अमरप्रीत सिंह देयोल को एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया है। राज्यपाल ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पद से इ्स्तीफा देने के बाद अतुल नंदा ने भी अपने ए.जी. के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिस कारण यह पद पिछले काफी दिनों से खाली चल रहा था। एडवोकेट जनरल के पद को भरने के लिए पहले काफी नामों की चर्चाएं भी रहीं। लेकिन आज पंजाब सरकार ने आखिरी फैसला लेते हुए अमरप्रीत सिंह देयोल को एडवोकेट जनरल बनाया है।
गौरतलब है कि कैप्टन सरकार के दौरान पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी व पूर्व आई.जी. परमराज उमरानंगल के खिलाफ जो गोलीकांड व बेअदबी संबंधी केस चल रहे हैं, इन केसों में अमरप्रीत सिंह देयोल ही उनकी पैरवी कर रहे थे और देयोल ने ही इन दोनों को राहत दिलवाई थी। इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के मामले में कैप्टन अमरेंद्र सिंह के केस की पैरवी भी अमरप्रीत देयोल ने ही की थी। दिलचस्प बात यह है कि अब चन्नी सरकार ने सुमेध सिंह सैनी व उमरानंगल के वकील को ही एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात कर दिया है, जोकि अन्य पार्टियों के लिए एक मुद्दा बन सकता है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her