अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों ने कर दिया बड़ा खुलासा, Travel Agents को लेकर सामने सच
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_57_439565344americadeportationtrave.jpg)
पंजाब डेस्क : अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाबियों के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा एजेंटों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस दौरान डिपोर्ट हुए जालंधर और होशियारपुर के 5 युवकों ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि अवैध रुप से अमेरिका भेजने में भारतीय ट्रैवल एजेंटों का कोई हाथ नहीं है। उनका कहना है कि वह किसी भी एजेंट के जरिए नहीं बल्कि खुद वीजा अप्लाई कर दुबई गए थे। इसके बाद उन्हें दुबई के एजेंट ने डंकी रूट से अमेरिका भेजा था।
इसके बाद पुलिस द्वारा ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि ट्रैवल एजेंटों द्वारा परिवारों को पैसे वापिस देने का लालाच दिया गया है। इस कारण परिजन व डिपोर्ट हुए युवक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस द्वारा मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करते हुए अपने स्तर पर जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here