दिल्ली हिंसा को रोकने के लिए अमित शाह व केजरीवाल इकट्ठे बैठ कर संकट का हल ढूंढें : अमरेन्द्र

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 10:26 AM (IST)

जालंधर(धवन): दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से सी.ए.ए. व अन्य कानूनों के खिलाफ चल रही व्यापक हिंसा के दौर को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश हित को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपस में बैठ कर संकट का हल निकालना चाहिए। 

कैप्टन ने दिल्ली में फैली हिंसा पर ट्वीट करते हुए कहा कि इस हिंसा से वह स्तब्ध रह गए हैं तथा साथ ही इसे देखते हुए वह लोगों के जान व माल को लेकर चिंतित भी हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता से आह्वान किया कि वह अफवाहों की तरफ ध्यान न दे तथा दिल्ली में शांति व अमन बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा को देखते हुए इस संकट का तुरंत समाधान निकाला जाना चाहिए क्योंकि इसमेें निर्दोष लोगों की जानें गई हैं। देश की राजधानी में जिस तरह से हिंसा का तांडव चल रहा है वह प्रत्येक भारतीय के लिए दुखदायी बात है। दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरी तरह से खामोशी धारण की हुई है। केंद्र सरकार ने सी.ए.ए. बनाने के बाद देश के लोगों की भावनाओं को समझने की कोशिश ही नहीं की जिस कारण विभिन्न भागों में हिंसा का दौर पिछले कई महीनों से लगातार जारी है। इस अवस्था से देश को निकालने की जरूरत है तथा अमन व शांति को बनाए रखना इस समय हम सबकी कोशिश होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News