Ammy Virk ने हाथ जोड़कर Gurdas Maan से मांगी माफी, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 03:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर एमी विर्क चर्चा में आ गए हैं। उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह मशहूर सिंगर गुरदास मान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने गुरदास मान से माफी भी मांगी है। 

दरअसल शो के होस्ट ने जब उन्हें कहा कि मान साहिब ने बातों-बातों में दुख जाहिर किया था कि इस चीज का मुझे अफसोस है कि जब मुझ पर बुरा वक्त आया और बिना बात के मुद्दे बने तो उस समय मेरे साथ कोई नहीं था। जिस शख्स ने अपनी पूरी जिंदगी पंजाबियों को दे दी उस समय इंडस्ट्री का कोई भी व्यक्ति मेरे साथ नहीं था। इस बात का जवाब देते हुए अदाकार एमी विर्क ने कहा कि ये हम सभी की गलती है। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि मेरी भी यह गलती है कि में उनके हक में खड़ा नहीं हुआ। मैं मान साहिब से हाथ जोड़ कर माफी मांगता हुं। मुझे लगता है कि उस समय इंडस्ट्री को खड़ा होना चाहिए था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News