मोदी ने ज्योति प्रज्वलित कर किया अमृत मंथन का आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 08:27 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): आयकर विभाग की तरफ से गुरु की नगरी में उत्तरी अंचल प्रत्यक्ष कर सम्मेलन-2018 अमृत मंथन का आगाज अरविन्द मोदी मैंबर (एल) सैंट्रल बोर्ड ऑफ डायरैक्ट टैक्स ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।

इस 2 दिवसीय सम्मेलन में केन्द्रीय राजस्व विभाग दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल, यू.पी., उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर के राजस्व अधिकारी जिसमें सदस्य केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, मुख्य आयकर आयुक्त, प्रधान आयकर आयुक्त रैंक के 70 से ज्यादा अधिकारी शामिल हुए हैं। सम्मेलन में दोनों ही दिन तकनीकी सत्र रखे गए हैं जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा अंचल तथा देश में आयकर प्रशासन, कराधान, करदाता सुविधाओं व सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है और भविष्य के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे। सम्मेलन को प्लास्टिक मुक्त तौर पर आयोजित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया है।

इस अवसर पर श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल बसंत एवेन्यू के बच्चों ने शबद गायन किया। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल वल्ला की छात्राओं व अध्यापकों की तरफ से सेना के जवानों के लिए बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी गण्यमान्यों की तरफ से किया गया।इस दौरान पिं्रसीपल चीफ कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स नॉर्थ-वैस्ट रिजन चंडीगढ़ मधु महाजन, पिं्रसीपल चीफ कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स दिल्ली एस.एस. राठौड़, पिं्रसीपल चीफ कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स यू.पी. अभय तयाल, चीफ कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स अमृतसर एंड जम्मू-कश्मीर बी.के. झा व डिप्टी कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स रतिन्द्र कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन असिस्टैंट कमिश्नर रुवीदा स्लेम व प्रियंका आहूजा ने किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News