Lok Sabha Election: पंजाब में PM मोदी व राहुल गांधी की बड़ी रैली, जानें कब
punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 07:12 PM (IST)
लुधियाना (मुल्लांपुरी) : पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग चुनाव मैदान में उतरे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से 3 बार सांसद रह चुके रवनीत सिंह बिट्टू पर दांव खेला है। इस सीट पर कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं, वहीं शिरोमणि अकाली दल से रणजीत सिंह ढिल्लों और आम आदमी पार्टी से पप्पी पाराशर मैदान में हैं।
पता चला है कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के आखिरी हफ्ते में लुधियाना में बीजेपी और बिट्टू के पक्ष में बड़ी रैली कर सकते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी लुधियाना दौरे के दौरान शहरी या ग्रामीण इलाकों में बड़ी रैली कर सकते हैं। इस मौके पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अभी से इस तरह की चर्चाएं करने लगे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि 6 शहरी और 3 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों वाली लुधियाना की लोकसभा सीट पर ताज किसके सर सजेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here