Punjab : एक बार फिर चर्चाओं में Amritpal, जानें क्या है इस बार की खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 09:17 PM (IST)

तरनतारन : पंजाब की सियासत में एक बार फिर नया मोड़ आया है। खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी 'अकाली दल वारिस पंजाब दे' अब खुलकर चुनावी राजनीति में उतरने जा रही है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। यह ऐलान खुद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया है।

गौरतलब है कि यह सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के चलते खाली हुई है। पार्टी अब इस खाली सीट पर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के मकसद से मैदान में उतर रही है। तरसेम सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी तरनतारन उपचुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेगी और जल्द ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News