Waris Punjab De: डिब्रूगढ़ में Amritpal व साथियों की भूख हड़ताल खत्म

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 08:17 AM (IST)

पंजाब डेस्क: असाम की डिब्रूगढ़ के जेल प्रशासन द्वारा मांगें माने जाने पर वहां एन.एस.ए. अधीन बंद ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह व साथियों द्वारा 24 घंटे की भूख हड़ताल खत्म कर दी है। जिक्रयोग है कि कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह और उनके साथियों ने खाने में तंबाकू, मैडीकल सुविधाएं न मुहैया करवाए जाने और टैलीफोन की सुविधा न देने पर रोष द्वारा अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल कर दी थी।

अमृतपाल की पत्नी ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि किरणदीप कौर ने अमृतपाल से मुलाकात के बाद खुलासा किया था कि  जेल में उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि ये आरोप लगाए थे कि जिस व्यक्ति पर खाना पकाने की जिम्मेदारी है वह तंबाकू का सेवन करता है, जो सिख रहत मर्यादा (धार्मिक आचरण संहिता) के खिलाफ है। उसका कहना है कि जब भी वो अमृतपाल से मुलाकात के लिए जाती है तो 20-25 हजार रुपये खर्च करने पड़ते है।  उसने मांग की कि जेल में बंद अमृतपाल और उसके साथियों को फोन पर बात करने की इजाजत दी जाए, ताकि हम उनका हालचाल जान सके, क्योंकि हर परिवार यह खर्च नहीं सहन कर सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News