एयरपोर्ट पर विस्फोटक पदार्थ से भरा बैग मिला

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 09:10 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): अमृतसर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा के जवान इस समय हैरत में पड़ गए जब एयरपोर्ट के पार्किंग स्टैंड के निकट एक लावारिस बैग मिला। इस पर सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने डॉग स्क्वायड व एक्सक्लूसिव डिटैक्टर की मदद ली तो पता चला कि इस बैग में विस्फोटक सामग्री है।

इस पर सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने तुरंत बैग को उठाने वाली जैक मशीन की सहायता से बम विस्फोटक निरोधक बैग जो एयरपोर्ट पर इसी खतरे के मद्देनजर रखे हैं की मदद से बैग को सेफ्टी वैन में रखा। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इस बम निरोधक सुरक्षा वैन में यदि विस्फोट दी भी जाए तो इससे विस्फोट का असर नहीं होता।

इसके बाद इस मानव रहित वैन को रिमोट की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस संबंध में सी.आई.एस.एफ. के सहायक कमांडैंट अमनदीप सिरसावा ने बताया कि बरामद किए गए बैग को कूङ्क्षलग किट में रखा गया है और 24 घंटे उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। यदि उसमें विस्फोट नहीं होता है तो बैग को कल डैमेज कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News