अमृतसर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, Bangkok से आई Flight में...
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:52 PM (IST)
अमृतसर (नीरज): श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से आए दो यात्रियों से 48.75 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआरआई को पहले से ही पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी कि बैंकॉक से आने वाली एक फ्लाईट के जरिए नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध यात्रियों के सामान की तलाशी ली, जिसमें उनके बैग में छिपा हुआ गांजा बरामद हुआ।
डीआरआई ने नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये नशीला सामान किस गिरोह से जुड़ा था और पंजाब में कहां सप्लाई किया जाना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

