पंजाब पुलिस की पाठशाला, देखिए कैसे अधिकारी बच्चों को सिखा रहा है नैतिक गुण

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 04:22 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब पुलिस में आपने कई रिश्वतखोर और भ्रष्ट पुलिस अधिकारी तो देखे होंगे, परन्तु आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने इलाके का हीरो है। हम बात कर रहे हैं ए. एस.आई. अश्वनी कुमार की, जो गुमटाला पुलिस स्टेशन में तैनात है। अश्वनी कुमार अपनी ड्यूटी के बाद सलम एरिया में रहते बच्चों को एक मंच पर एकत्रित कर उनके हुनर को उभारने का प्रयास करते हैं। 

ए.एस.आई. अश्वनी कुमार हर शनिवार बाल सभा लगाते हैं, जिसमें बच्चों के साथ हंसते-खेलते हुए उनको अच्छी नैतिक बातें सिखातें हैं। इस संबंधी उन्होंने बताया कि जहां भी उनकी पोस्टिंग होती है,  वहां वह अपने तरफ से ऐसे कदम जरूर उठाते हैं। 

एक तरफ जहां पुलिस पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए नौजवानों को जागरूक कर रही है, वहीं ए.एस. आई. अश्वनी कुमार का बच्चों को शुरू से ही नशों के खिलाफ तैयार करने का यह प्रयास काबिले तारीफ है। आज जरूरत है हर किसी को ए.एस.आई. अश्वनी कुमार से प्रेरणा लेने की ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News