Punjab: ड्यूटी में लापरवाही करने पर इंस्पैक्टर Suspend और कई अधिकारियों के तबादले

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:26 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम का एम.टी.पी. विभाग अवैध निर्माणों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। समाज सेवक और आर.टी.आई. एक्टिविस्ट आए दिन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाते हैं कि शहर में इनकी मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं। गौरतलब है कि लंबे समय के बाद समाज सेवक और आर.टी.आई. एक्टिविस्ट एक बार फिर अवैध निर्माणों का मुद्दा लेकर निगम पहुंचे हैं और उन्होंने कई इमारतों का जिक्र किया है।

नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने न्यू प्रताप नगर निवासी करणवीर सिंह वालिया द्वारा बिल्डिंग इंस्पैक्टर रोहिणी द्वारा उचित कार्रवाई न करने और 5 मंजिला इमारत के अवैध निर्माण और शिकायतकर्त्ता की इमारत में दरारें आने, जिसे इमारत को नुकसान पहुंचा, के संबंध में की गई शिकायत पर उक्त बिल्डिंग इंस्पैक्टर रोहिणी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इसके अलावा जोन नंबर उत्तरी में नगर निगम कमिश्नर ने ए.टी.पी. कुलवंत सिंह को सैक्टर 1-2 और बिल्डिंग इंस्पैक्टर कुलविंदर कौर को सैक्टर 3-4 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। उत्तर जोन में विकास गौतम को सैक्टर 1-2 का बिल्डिंग इंस्पैक्टर लगाया गया है। सैंट्रल जोन में सैक्टर 1-2 की जिम्मेदारी किरणजोत कौर, सैक्टर 2-3 की जिम्मेदारी वीरेंद्र मोहन और सैक्टर 4 की जिम्मेदारी ए.टी.पी. मंजीत सिंह को दी गई है।

दक्षिण जोन में बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुखविंदर शर्मा को सैक्टर 1-2, नवजोत कौर को सैक्टर 3-4, पूर्वी जोन में इंस्पैक्टर सोनिका मल्होत्रा ​​को सैक्टर 1-2-3-4, पश्चिमी जोन में बिल्डिंग इंस्पैक्टर नितिन धीर को सैक्टर 1-2-3-4, जोन केंद्रीय में बिल्डिंग इंस्पैक्टर किरणजोत कौर को सैक्टर-1, माधवी को सैक्टर 2, सुखविंदर शर्मा को सैक्टर 3 और नवजोत कौर रंधावा को सैक्टर 4 का कार्यभार सौंपा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News