अमृतसर वासियों को एडिशनल कमिश्नर ने लगाई फटकार, अब किया ये काम तो खैर नहीं

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 06:04 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम अमृतसर कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के निर्देशों एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह द्वारा छुट्टी वाले दिन कूपर रोड क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडिश्नल कमिश्नर ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को दो टूक शब्दों में फटकार लगाई कि अगर उन्होंने गंदगी फैलाई तो उनकी खैर नहीं है। 

औचक निरीक्षण के दौरान गियानी टी स्टॉल, बेकवेल बेकरी, बब्बी दा ढाबा आदि के आस-पास भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा पाया गया। इस पर एडिश्नल कमिश्नर ने साथ मौजूद सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक का प्रयोग करने वाले सभी दुकानदारों के तुरंत चालान किए जाएं। कमिश्नर कि हिदायतों पर गंदगी फैलाने वाले कई दुकानदारों के चालान जारी किए गए तथा सभी उल्लंघनकर्त्ताओं को नियमानुसार दंडित किया जाएगा।

एडिश्नल कमिश्नर ने कहा कि कूपर रोड शहर का एक मुख्य मार्ग है एवं इस सड़क पर 24 घंटे लोगों का आना जाना रहता है। सुबह के समय सैर करने वाले लोग यहां पर चाय पानी पीते हैं, लेकिन दुकानदारों द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने से क्षेत्र की छवि खराब होती है। वे प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने सफाई कर्मचारियों को अपने-अपने वार्डों में नियमित जांच करने, लोगों को सड़क पर कचरा न फैंकने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने सभी दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों एवं विक्रेताओं को सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि सड़क पर गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज़ प्लॉस्टिक का प्रयोग करने से बचें, साथ ही उन्होंने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी चेतावनी दी कि गंदगी फैलाने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं अन्यथा संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में गंदगी फैलाने एवं अन्य उल्लंघनों के विरुद्ध लगभग 2000 चालान जारी किए जा चुके हैं। इस मौके पर सी.एस.ओ. मलकियत सिंह, एस.आई. अमनदीप सिंह, अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News