दिल्ली में Blast के बाद अमृतसर में High Alert, की जा रही सख्त चैकिंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:21 AM (IST)
अमृतसर : दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी क्रम में अमृतसर पुलिस ने भी सुरक्षा इंतजाम और मजबूत कर दिए हैं। शहर के सभी प्रवेश द्वारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में देर रात तक जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान ए.डी.सी.पी. विशालजीत सिंह की अगुवाई में कोतवाली थाना पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से चलाया गया। रात करीब साढ़े नौ बजे से हॉल गेट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की गई।
ए.डी.सी.पी. विशालजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद अमृतसर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। शहर की शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि कानून से कोई भी ऊपर नहीं है। अमृतसर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षा में सहयोग करें। गौरतलब है कि दिल्ली धमाके में कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। जांच एजेंसियां धमाके के कारणों और इसके पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

