Amritsar : कार सवार से लूट, इंजन आयल लीक होने के बहाने चालक को बनाया निशाना

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 06:11 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में एक कार चालक से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शातिर लुटेरों ने इंजन आयल लीक होने के बहाने एक कार चालक को अपना निशाना बनाया है तथा गाड़ी की पिछली सीट पर रखे बैग को ले उड़े हैं। जानकारी अनुसार लुटेरों ने तेल लीक होने के बहाने पहले गाड़ी रुकवाई और चालक को बातों में उलझाकर गाड़ी की पिछली सीट पर रखा बैग उड़ा ले गए। इसके बाद कार चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके।

पीड़ित अतुल गुलाटी का कहना है कि लुटेरों ने तेल लीक होने के बहाने पहले उसकी कार रुकवाई तथा उसे बातों में लगाकर कार की पिछली सीट पर रखा बैग ले उड़े। बैग में 50 हजार के करीब नकदी व कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज थे। पीड़ित का कहना है कि वह जब कार लेकर सन सिटी के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया और तेल लीक होने का बहाना लगाकर उन्हें जल्दी कार से बाहर आने को कहा। इसके बाद जब वह कार से बाहर आ गया और आरोपी उसकी कार चैक करने लगे और बड़े शातिर तरीके से कार में से बैग उड़ा फरार हो गए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News