अमृतसर रेल हादसाः डिवीजनल कमिश्नर समक्ष पेश हुर्इ नवजोत सिद्धू(Video)

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 09:23 PM (IST)

अमृतसर:  अमृतसर रेल हादसे की चल रही जांच में आज शुक्रवार को अपना पक्ष रखने के लिए नवजोत कौर सिद्धू इंप्रूवमेंट कार्यालय पहुंची हालांकि उनके पति मंत्री नवजोत सिद्धू अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आए। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि वह अभी बाहर गए हैं इसलिए वह जांच में अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आ सकते। 

PunjabKesari

नवजोत कौर ने कहा कि यह प्रक्रिया का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेरे बारे में कई झूठे तथ्यों की सूचना दी गई है। जांच के बाद सच सामने आ जाएगा।  जांच अधिकारी बी पुरुषार्थ को इस मामले में सरकार को चार सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है। उन्होंने  सिद्धू दंपति को पूछताछ करने के लिए समन भेजे थे।

PunjabKesari ये है मामला
जौड़ा फाटक के निकट हुए रेल हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 70 से ज्यादा लो घायल हो गए थे। जब रेललाइन के निकट विजयदशमी पर्व पर रावण का पुतला जलाया जा रहा था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और लोग यह देख रहे थे। वे सभी इस बात से बिल्कुल बेखबर थे कि कुछ पल में ही उनका हर्षोल्लास मातम में बदल जाएगा। तभी वहां जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू रेलगाड़ी तेज गति से गुजरी और उसने पटरी पर खड़े होकर रावण-दहन का नजारा देख रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इन लोगों को पटाखों की आवाज में रेलगाड़ी के आने का एहसास तक नहीं हुआ। इस दौरान अनेक लोग रावण का पुतला दहन होने का दृश्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने में मशगूल थे और अचानक रेलगाड़ी ने उन्हें लील लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News