गुरुद्वारे में चोरी की कोशिश! गोलक न खुली, राज खुल गया! CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:26 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंद्र गोराया ) : विधानसभा हल्का दीनानगर के अंतर्गत आने वाले थाना दौरांगला के अधीन पड़ते गाँव गंजी में रात करीब 11:30 बजे एक चोर ने गुरुद्वारा साहिब के मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़कर अंदर रखी गोलक (दानपेटी) को तोड़ने की कोशिश की। चोर लगभग आधा घंटा लगातार गोलक तोड़ने में जुटा रहा, लेकिन उसे तोड़ने में असफल रहा। पूरी घटना गुरुद्वारा साहिब के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
जानकारी के अनुसार, जब सुबह लगभग 5 बजे गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सेवा करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गाँव वालों को दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पाया कि चोर ने अंदर रखे कई सामानों के साथ गोलक को बार-बार तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सका। इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

