आंगनबाड़ी वर्करों की चेतावनी, 28 सितंबर के बाद बंद होगा काम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:39 PM (IST)

भगता भाई(परवीन): आंगनबाड़ी वर्कर-हैल्पर यूनियन पंजाब की बैठक दौरान घोषणा की गई कि 28 सितम्बर से पोषण ट्रैकर का कार्य पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। सीनियर सूबा उप प्रधान शिंदरपाल कौर भगता ने कहा कि अप्रैल 2025 से आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों का मान-भत्ता बिल्कुल रोक दिया गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वर्करों को 4500 रुपए और हैल्परों को 2250 रुपए मान-भत्ता देने का प्रावधान है, परंतु मौजूदा सरकार आने के बाद यह भत्ता कभी भी समय पर नहीं दिया गया और अब इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को पोषण ट्रैकर का काम करने के लिए आए दिन नए आदेश जारी किए जाते हैं।
यह पूरा काम वर्करों को अपने निजी मोबाइल फोन पर करना पड़ता है, जबकि सरकार की ओर से मोबाइल रिचार्ज के लिए केवल 166 रुपए का ही भत्ता दिया जाता है। दूसरी ओर विभाग की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर मीडिया में पंजाब की भलाई के वायदे कर रही हैं, लेकिन हजारों आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों की समस्याएं उन्हें दिखाई नहीं देती हैं।
शिंदरपाल कौर ने बताया कि आंगनबाड़ी योजना को लागू हुए आगामी 2 अक्तूबर को 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे, परन्तु सरकारों द्वारा अब तक वर्करों को उनके अधिकार नहीं दिए गए है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 28 सितम्बर से पहले केंद्र का फंड जारी नहीं किया गया तो पंजाब भर में पोषण ट्रैकर का कार्य अगले आदेशों तक बंद कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को पंजाब के सभी जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय यूनियन की प्रधान रीमा रानी रूपनगर और सूबा कमेटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here